हिसार के वकीलों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर किया नमन
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
महिलाओं के उत्थान, शिक्षा और न्यायिक सहायता में निभाएंगे सक्रिय भूमिका
: एडवोकेट ओसीन सैनी
हिसार, 28 नवंबर (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने महान समाजसेवी,
विचारक, दार्शनिक एवं क्रांतिकारी लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर बार
परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की मुख्य
अतिथि एडवोकेट ओशिन सैनी रहीं, जिन्होंने फूले के जीवन और विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश
डाला।
एडवोकेट ओसीन सैनी ने शुक्रवार काे कहा कि ज्योतिबा फुले ने शोषित, वंचित और समाज के कमजोर
वर्गों के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। महिलाओं की शिक्षा, समानाधिकार
और सामाजिक न्याय के लिए उनका संघर्ष आज भी मार्गदर्शन करता है। एडवोकेट सैनी ने कहा
कि वकील केवल कानून के संरक्षक ही नहीं बल्कि समाज के प्रहरी भी हैं। इसलिए अधिवक्ताओं
का कर्तव्य है कि वे सामाजिक सरोकारों, मानवतावादी विचारधारा और महापुरुषों के आदर्शों
को जन-जन तक पहुंचाएं।
बार के अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर यह संकल्प लिया कि वे वंचित और
शोषित वर्ग के कानूनी हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करेंगे। महिलाओं के उत्थान,
शिक्षा और न्यायिक सहायता में सक्रिय भूमिका निभाएंगे व ज्योतिबा फूले, सावित्रीबाई
फूले, डाक्टर अम्बेडकर आदि महापुरुषों की प्रगतिशील सोच का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने कहा कि महात्मा फुले की सत्य, समानता और सामाजिक
न्याय पर आधारित विचारधारा आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



