यमुनानगर, 12 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के जगाधरी स्थित सेक्टर-17 हुड्डा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात कार चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब पीड़ित सड़क पार कर रहा था। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, कंबोज कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार ने शिकायत में बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे वह शर्मा ढाबा के समीप मेन रोड पर खड़ा था। इसी दौरान उसके चाचा राजीव कुमार घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी यमुनानगर की ओर से आई एक सफेद रंग की कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हुए उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजीव कुमार सड़क के डिवाइडर के पास जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें तुरंत एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी लाभ सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया जा चुका है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी तक पहुंचने के प्रयास तेज किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



