इटानगर, दिसंबर 30 (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिला में क्षेत्रों के विकास की दिशा में एक पहल के तहत, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के अंतर्गत जिले के दूरस्थ सीमावर्ती गांव टाक्सिंग में एक दो-मंजिला होमस्टे का निर्माण किया है। इस सुविधा को वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय समुदाय को समर्पित किया गया है।
यह परियोजना स्पीयर कॉर्प्स की स्पीयरहेड डिवीजन द्वारा कार्यान्वित की गई है, जिसका उद्देश्य सामुदायिक कल्याण को सुदृढ़ करना, सतत आजीविका के अवसर उत्पन्न करना और क्षेत्र में सीमावर्ती पर्यटन को बढ़ावा देना है। यह होमस्टे स्थानीय निवासियों को आय का एक विश्वसनीय स्रोत प्रदान करने के साथ-साथ इस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन अवसंरचना में सुधार लाने की उम्मीद है।
इस पहल की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी से सराहना की गई है, जिन्होंने दूरस्थ और सीमावर्ती क्षेत्रों में समावेशी विकास तथा नागरिक–सैन्य सहयोग की दिशा में भारतीय सेना के निरंतर प्रयासों को स्वीकार किया है।
यह प्रयास “सीमा सुरक्षा के साथ सबका विकास और सबका विश्वास” की भावना को दर्शाता है तथा न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करने बल्कि सीमावर्ती समुदायों के सामाजिक–आर्थिक विकास में सार्थक योगदान देने के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



