संघ के शताब्दी वर्ष में वसंतोत्सव पर सात साधकों का सम्मान

7 seekers honored on the occasion of Vasantotsav in the centenary year of the Sangh

अजमेर, 17 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में अजमेर की सांस्कृतिक संस्था सप्तक की ओर से 23 जनवरी को वसंतोत्सव पर भारत माता पूजन और सात कला साधकों के सम्मान का समारोह आयोजित होगा।

सप्तक के प्रमुख ललित शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था का यह रजत वर्ष भी है। समारोह 23 जनवरी को सुबह 10 बजे संस्कृति द स्कूल के परिसर में होगा। शर्मा ने बताया कि समारोह में सप्तक की ओर से प्रत्येक साधक को 11 हजार रुपये नकद, स्मृति चिन्ह और श्रीफल प्रदान किया जाएगा। समारोह का आयोजन सप्तक, संस्कृति द स्कूल और संगीता सेवा स्मृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। समारोह का मुख्य आकर्षण बनारस घराने के जाने माने शास्त्रीय संगीतज्ञ पंडित रविशंकर मिश्रा और डॉॅ.ममता टंडन का कथक नृत्य होगा। उनके साथ तबले पर बनारस घराने के पंडित भोलानाथ मिश्रा, पंडित उदय शंकर मिश्रा, वायलिन पर पंडित सुखदेव प्रसाद मिश्रा और विशाल मिश्रा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे।

मार्गदर्शक सुनील दत्त जैन ने बताया कि सप्तक की केशव नगर में आयोजित बैठक में वसंतोत्सव में सम्मानित होने वाले कला साधकों के नाम घोषित किए गए। देश विदेश में कथक की धूम मचाने वाले जाने माने शास्त्रीय संगीतज्ञ पंडित रविशंकर जी मिश्रा को जगत पिता ब्रह्मा सम्मान प्रदान किया जाएगा। भगवान नटराज सम्मान देश के जाने माने तबला वादक पंडित भोलानाथ जी मिश्रा को प्रदान किया जाएगा। माँ शारदे सम्मान कथक नृत्यांगना डॉ.ममता टंडन को प्रदान किया जाएगा। अध्यक्ष ललित चतुर्वेदी ने बताया कि माँ भारती सम्मान समाजसेवी और श्री हनुमत शक्ति जागरण संस्था के संरक्षक सदस्य हरीश चावला को प्रदान किया जाएगा। भगवान परशुराम सम्मान शास्त्रीय गायक पंडित विशाल मिश्रा को, भगवान गणेश सम्मान वायलिन वादक पंडित सुखदेव प्रसाद मिश्रा और महाबली बजरंगी सम्मान पंडित उदय शंकर मिश्रा को प्रदान किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि आरएसएस के जोधपुर प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष