हिसार : विद्यार्थियों में सम्मान, एकता और समर्पण की भावना जरूरी : प्रो. बीआर कम्बोज

हकृवि के कैंपस स्कूल ने मनाया 52वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह

हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल द्वारा

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं एथलेटिक्स मीट डे-2025 का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय

के गिरी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज

मुख्य अतिथि रहे जबकि कैंपस स्कूल की निदेशिका श्रीमती संतोष कुमारी ने कार्यक्रम की

अध्यक्षता की।

कुलपति प्रो. कम्बोज ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में सम्मान,

एकता और समर्पण की भावना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सम्मान वह मूल्य है जो हर रिश्ते

और समाज की बुनियाद को मजबूत करता है। एकता में वह शक्ति है जो असंभव कार्य को भी संभव

बना देती है। समर्पण सफलता की वह कुंजी है जो कठिन से कठिन रास्तों को आसान कर देती

है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों

में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। खेलों में भाग लेने से खिलाडिय़ों में अनुशासन और भाईचारे

की भावना कायम होती है। विभिन्न प्रकार कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों

में प्रतिस्पर्धा की भावना भी प्रबल होती है।

कुलपति ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के तहत बोर्ड की परीक्षाओं में श्रेष्ठ

प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल/नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर

पर अभिभावकों जिनमें डॉ. रामकुमार यादव, डॉ. निर्मल यादव, डॉ. मदन मोहन गांधी व डॉ.

सुदेश गांधी के सहयोग से कक्षा 10वीं व 12वीं में सर्वाधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों

को साहिल गांधी मेरिट स्कॉलरशिप व दिवंगत लेफ्टिनेंट अनुभव राव गोल्ड मेडल से सम्मानित

किया गया। इन विद्यार्थियों में बारहवीं कक्षा के समीर को अनुभव राव गोल्ड मेडल देकर

सम्मानित किया। दसवीं कक्षा की छात्रा नमिता को साहिल गांधी पुरस्कार के तहत 10 हजार

463 रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया। बारहवीं की छात्रा सीया को भी साहिल गांधी पुरस्कार

के तहत 10 हजार 463 रूपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कैंपस स्कूल की निदेशिका श्रीमती संतोष कुमारी ने कार्यक्रम में वार्षिक पुरस्कार

वितरण समारोह व एथलेटिक्स मीट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्कूल के प्रधानाचार्य

सोमा सेखरा शर्मा धुलिपाला ने सभी का स्वागत किया व स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत

की। एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। मंच का संचालन

छात्रा हिमांशी और खुशी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर