आंगनवाड़ी केंद्र में खराब व कीड़े लगे दाल के इस्तेमाल का आरोप, अभिभावकों का हंगामा

हुगली, 20 दिसंबर (हि. स.)। जिले के कनाईपुर कॉलोनी स्थित एक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के भोजन के लिए खराब और कीड़े लगी दाल इस्तेमाल किए जाने का आरोप सामने आया है। इस घटना को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया, जिससे आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह अन्य दिनों की तरह ही कनाईपुर कॉलोनी के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए खिचड़ी पकाने की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान कुछ अभिभावकों ने दाल में कीड़े और धूल देखी। इस पर सवाल उठाने पर आरोप लगा कि इससे पहले गुरुवार को भी इसी दाल से बच्चों के लिए खिचड़ी बनाई गई थी।

इसके बाद इलाके में हंगामा शुरू हो गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अभिभावक आंगनवाड़ी केंद्र के सामने जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख उस दाल से खाना बनाना तुरंत बंद कर दिया गया। बाद में पास के एक अन्य आंगनवाड़ी केंद्र से दाल मंगाकर खिचड़ी बनाना शुरू किया गया।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि छोटे-छोटे बच्चों को खराब और कीड़े लगी दाल क्यों खिलाई जा रही है और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

आक्रोशित अभिभावकों ने पूरे मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच की मांग भी की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय