भाजपा ने हुगली सांगठनिक जिला कमेटी का किया गठन, 2024–27 के लिए पदाधिकारियों की सूची जारी

हुगली, 06 जनवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी ने हुगली सांगठनिक जिला के लिए नई जिला कमेटी का गठन कर दिया है। इस संबंध में मंगलवार को एक आधिकारिक सूची जारी की गई, जिसमें 2024 से 2027 की अवधि के लिए जिला पदाधिकारियों और जिला कार्यकारिणी सदस्यों के नाम घोषित किए गए हैं। यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

जारी सूची के अनुसार, गौतम चटर्जी को हुगली सांगठनिक जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, कुल आठ उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जिनमें अरूपा सामंता, स्वराज घोष, सुमना सरकार, कृष्णेंदु दे सरकार, श्यामल विश्वास, पार्थ भट्टाचार्य, सोमनाथ मैत्र और गोपाल उपाध्याय शामिल हैं।

इसके अलावा, सुरवि चटर्जी, संदीप साधुखान, सुदीप्त भट्टाचार्य और जॉय राज पॉल को महासचिव बनाया गया है। जबकि प्रिया पात्र, मिली गुहा ठाकुरता, सोमनाथ दास, कौशिक दास, मीता धर, सौदीप घोष, तारापदा घोष और रीना प्रमाणिक को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पार्टी ने सुदीप्त गांगुली को कोषाध्यक्ष, अभिजीत रॉय चौधरी को कार्यालय सचिव नियुक्त किया है। वहीं, सुसांता साहा को मीडिया प्रभारी, सोनू दास को सोशल मीडिया प्रभारी और सचिन सिंह को आईटी प्रभारी बनाया गया है।

इस नियुक्ति सूची को हुगली सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष गौतम चटर्जी द्वारा अनुमोदित किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नई कमेटी के गठन से संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने तथा आगामी चुनावी चुनौतियों के लिए तैयारी तेज करने में मदद मिलेगी।

नई घोषित कमेटी में केवल छह पुराने पदाधिकारियों को जगह दी गई है, जबकि बाकी अधिकांश चेहरे नए हैं। इससे साफ संकेत मिलता है कि पार्टी ने संगठन को नए सिरे से खड़ा करने और जमीनी स्तर पर मजबूती लाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय