रविवार को नगरपालिका खोलने पर राजनीति गरम, भाजपा ने बताया ‘चुनावी दिखावा’
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
हुगली, 04 जनवरी (हि.स.)। पूर्व घोषणा के मुताबिक अंग्रेज़ी नववर्ष के प्रथम रविवार को हुगली–चुचुड़ा नगरपालिका कार्यालय के दरवाजे आम जनता के लिए खुले रहे। अब से सप्ताह के सातों दिन नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नगरपालिका पहुंच सकेंगे। नगरपालिका के इस फैसले से क्षेत्र के 30 वार्डों के निवासियों को सीधा लाभ मिलने की बात कही जा रही है।
हालांकि, इस पहल को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा कटाक्ष किया है और इसे चुनावी कदम करार दिया है।
उल्लेखनीय है कि गत 31 दिसंबर को नगरपालिका की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गई थी कि नागरिकों की सुविधा के लिए कई नए कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें रविवार को भी नगरपालिका कार्यालय खुला रखने का निर्णय शामिल है। उसी के तहत रविवार को नगरपालिका खोली गई। इस मौके पर स्थानीय विधायक असित मजुमदार भी मौजूद रहे।
विधायक असित मजुमदार ने कहा कि सप्ताह के छह दिन लोग अपने-अपने पेशेवर कार्यों में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में अब वे रविवार की छुट्टी के दिन भी नगरपालिका आकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि हर रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नगरपालिका खुली रहेगी। रविवार को भी नागरिक सेवाएं देने के लिए चेयरमैन और पार्षदों की मौजूदगी रहेगी। कुछ रविवारों को विधायक स्वयं भी नगरपालिका में उपस्थित रहेंगे।
इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की राज्य समिति के सदस्य स्वपन पाल ने कहा,
“अब जब समय खत्म होने को है, तब नगरपालिका हरीनाम कर रही है। इतने दिनों तक क्या कर रही थी? तृणमूल समझ चुकी है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी विदाई तय है, इसलिए अब रविवार को भी नगरपालिका खोलने की बात कर रही है।”
नगरपालिका के इस फैसले को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है, हालांकि आम नागरिकों में इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



