दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बस व कंटेनर की टक्कर में दो की मौत,पांच घायल

नूंह, 15 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिले से गुजर रहे दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही एक ट्रैवल बस गांव शेखपुर के पास आगे चल रहे एक कंटेनर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक दिल्ली पुलिस का जवान भी शामिल है, जबकि 5 से 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।

घायलों को तुरंत मांडीखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। देवेंद्र सिंह जांच अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान भवानी सिंह राजपूत पुत्र बाबू सिंह, निवासी गांव खेड़ा मंगल सिंह, जिला अलवर (राजस्थान) और मोहर सिंह मीणा निवासी गांव ढीगारिया भीम, तहसील बैजूपाला, जिला दौसा (राजस्थान) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि भवानी सिंह बस का परिचालक था, जबकि मोहर सिंह मीणा दिल्ली पुलिस में तैनात जवान था, जो ड्यूटी के लिए दिल्ली जा रहा था। यह बस बालाजी से दिल्ली के धौला कुआं रूट पर चलती है। हादसा सुबह गुजर नंगला गांव के पास हुआ, उस समय घना कोहरा होने से दृश्यता बेहद कम थी। जाँच अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हो चुकी है, शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया