बक्सर, 23 दिसंबर (हि.स.)।अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार ने मंगलवार को उप–अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना एवं मरीजों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करना था।
इस दौरान एसडीएम ने चिकित्सीय सेवाओं, दवा वितरण प्रणाली, साफ–सफाई की व्यवस्था, रोगी पंजीयन प्रक्रिया, आपातकालीन सेवाओं तथा स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल में भर्ती एवं ओपीडी में आए मरीजों से सीधे संवाद कर उपचार, दवाओं की उपलब्धता एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
एसडीएम ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने, समय पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा मरीजों के साथ संवेदनशील एवं मानवीय व्यवहार करने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कुछ कमियों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रभारी पदाधिकारियों को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही अस्पताल की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने एवं आम जनता को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा



