मुरादाबाद, 28 नवंबर (हि.स.)। थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र में काशीपुर रोड स्थित होटल में देर रात पुलिस कर्मियों के तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल हो गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने होटल संचालक से खाना मांगा लेकिन उसने बंद होने की बात कही। इससे नाराज होकर दरोगा और सिपाही ने होटल में घुसकर संचालक शारिक हुसैन व कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सुरेंद्र और कांस्टेबल रजत को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही घटना की जांच की जा रही है।
उधर, थाना प्रभारी मनोज परमार का कहना है कि होटल देर रात तक खुला था। इसलिए उसे बंद कराने के लिए पुलिस टीम भेजी गई थी। होटल मालिक की तहरीर पर जांच कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



