हावड़ा में एसआईआर के दूसरे चरण की सुनवाई शुरू, दो लाख मतदाताओं को नोटिस

हावड़ा, 27 दिसंबर (हि. स.)।मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे चरण की सुनवाई शनिवार से शुरू हो गई। 27 दिसंबर से हावड़ा जिले में भी इस चरण की सुनवाई प्रक्रिया औपचारिक रूप से आरंभ हो चुकी है।

सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में हावड़ा जिले में लगभग दो लाख लोगों को सुनवाई के लिए तलब किया गया है और शनिवार से ही उनकी व्यक्तिगत सुनवाई शुरू हो गई है।

जिला प्रशासन के अनुसार, जिले के ग्रामीण इलाकों में संबंधित प्रखंड कार्यालयों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की सुनवाई की जाएगी, जबकि शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन सुनवाई केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस सुनवाई प्रक्रिया में किसी भी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, यानी बीएलए को उपस्थित रहने की अनुमति नहीं होगी। केवल वही व्यक्ति सुनवाई में शामिल हो सकेंगे, जिन्हें चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजा गया है। प्रत्येक व्यक्ति की सुनवाई अलग-अलग की जाएगी। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के बीएलओ और ईआरओ के साथ माइक्रो-ऑब्जर्वर एवं चुनाव आयोग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

हावड़ा की जिलाधिकारी पी. दीपाप प्रिया ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण में जिले के एक लाख 98 हजार लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया गया है। यह प्रक्रिया आगामी सात से 10 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर अगले चरण में और लोगों को भी सुनवाई के लिए तलब किया जा सकता है।

जिला प्रशासन के अनुसार, पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की जाएगी, ताकि मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित और अद्यतन बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता