हावड़ा और सियालदह शाखा में कई ट्रेनें रद्द

कोलकाता, 20 दिसंबर (हि.स.)।

रेलवे ने ट्रैक के रखरखाव कार्य के कारण हावड़ा और सियालदह डिवीजन में कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन रखरखाव कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।

हावड़ा डिवीजन में 21 दिसंबर को विभिन्न शाखाओं में कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। हावड़ा से चलने वाली 37055, 37249, 37363 और 36823 नंबर की ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं, बैंडेल से 37246 और 37749, बर्दवान से 36834, शेवराफुली से 37056, आरामबाग से 37364 और 37396 तथा कटवा से 37748 नंबर की ट्रेनें भी इस दिन नहीं चलेंगी।

इसके अलावा, 53009 कटवा–आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन अब दोपहर 12 बजे के बजाय 12:30 बजे रवाना होगी। वहीं, 37356 हावड़ा–आरामबाग लोकल ट्रेन को आंशिक रूप से संचालित किया जाएगा और यह केवल तारकेश्वर तक ही जाएगी।

सियालदह डिवीजन में मुरागाछा और बेथुआडहारी स्टेशनों के बीच अप लाइन पर 20 और 21 दिसंबर को ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इसके साथ ही मुरागाछा स्टेशन के अप और डाउन लाइन पर 21 और 22 दिसंबर तथा 22/23 दिसंबर की मध्यरात्रि में चार-चार घंटे के लिए यातायात बंद रखा जाएगा।

इस ट्रैफिक ब्लॉक के कारण सियालदह–लालगोला पैसेंजर ट्रेन 20, 21 और 22 दिसंबर को एक घंटे की देरी से चलेगी। साथ ही यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग में बदलाव के तहत केवल कृष्णपुर तक ही संचालित होगी। रेलवे ने यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए पहले से जानकारी लेने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय