घर में आग लगने से वृद्धा की मौत

हावड़ा, 01 जनवरी (हि. स.)। नववर्ष के पहले ही दिन हावड़ा के नटवर पाल रोड स्थित रथतला इलाके में गुरुवार दोपहर एक घर में आग लगने से 70 वर्षीय वृद्धा की जिंदा जलकर मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग घर के अंदर लगी और देखते ही देखते उसने भयावह रूप ले लिया। वृद्धा आग की चपेट में आ गईं और बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन तब तक पूरा घर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी तरह दीपक या धूपबत्ती से आग भड़क सकती है, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय