आग तापते समय घर में लगी आग, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
हावड़ा, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर हावड़ा में रविवार रात ठंड से बचने के लिए आग ताप रही एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतका की पहचान राधारानी साव (80) के रूप में हुई है। वह जीटी रोड के पिलखाना मोड़ के पास स्थित एक बेहद पुराने मकान के भूतल पर अकेली रहती थीं। रविवार रात करीब आठ बजे अचानक उनके घर में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गईं।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसी बुजुर्ग महिला को तत्काल हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर गोलाबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधुरी भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभ में आशंका जताई जा रही थी कि खाना बनाते समय आग लगी होगी, लेकिन बाद में पड़ोसियों ने बताया कि ठंड से बचने के लिए राधारानी साव कागज और लकड़ी इकट्ठा कर घर के भीतर ही आग ताप रही थीं। उसी दौरान आग फैल गई और यह हादसा हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुजुर्ग महिला उम्र से जुड़ी कई बीमारियों से पीड़ित थीं और कुछ हद तक मानसिक रूप से अस्वस्थ भी थीं। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



