हावड़ा में सात वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, आरोपित फरार
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
हावड़ा, 23 दिसंबर (हि.स.)। हावड़ा जिले के डोमजुड़ थानांतर्गत अंतर्गत राघवपुर में सोमवार रात एक सात साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप सामने आने से सनसनी फैल गई। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय पंचायत की ओर से सड़क निर्माण का काम चल रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य में आए एक मजदूर ने पहले नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की, फिर उसे एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया।
सोमवार शाम को इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बढ़ता गया। एक स्थानीय निवासी ने बताया, रात 8 बजे के करीब नाबालिग के चाचा ने मुझे फोन किया था। उन्होंने बताया कि ऐसी घटना हो गई है। जिस मजदूर ने यह घटना को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ कई शिकायतें हैं। इस घटना से पहले भी उसने शराब पीकर गाड़ी पलटाई थी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठाए हैं। उनका दावा है, परिवार के लोग थाने में फोन करने से हिचक रहे थे। लेकिन हमने आकर फोन किया। इसके बावजूद पुलिस को आने में काफी देर हुई।
जब तक पुलिस पहुंची, तब तक स्थिति काबू से बाहर हो चुकी थी। गुस्साए लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया। चार छोटे मैटाडोर वैन और एक बाइक में तोड़फोड़ की गई। एक छोटे मैटाडोर में आग भी लगा दी गई। स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल और रैफ को उतारा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। हालांकि, स्थानीय लोगों की मौखिक शिकायत के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है। मंगलवार को बच्ची की मेडिकल जांच कराई जा सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



