हावड़ा में दिनदहाड़े गुंडागर्दी, युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई पर हमला
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
हुगली, 21 दिसंबर (हि. स.)। हावड़ा जिले में दिनदहाड़े असामाजिक तत्वों की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुले सड़क पर एक युवती के साथ अश्लील टिप्पणियां, गलत तरीके से छूने और छेड़खानी के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता डर और शर्म से रोते हुए खुद को छोड़ देने की गुहार लगाती रही। दूर से बहन की इस हालत को देखकर उसका भाई मौके पर पहुंचा और विरोध किया, लेकिन बदमाशों ने उस पर भी हमला कर दिया। मारपीट में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। यह घटना रविवार को हावड़ा के डोमजुड़ थाना अंतर्गत सलप इलाके में हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई।
पीड़ित युवक का नाम सुनीत दास है, जो डोमजुड़ थाना अंतर्गत सलप पाकुड़िया का निवासी है। रविवार को वह अपनी बहन के साथ साइंस सिटी के पास आयोजित हस्तशिल्प मेले में जाने के लिए निकला था। स्कूटर में लुकिंग ग्लास न होने के कारण सुनीत अपनी बहन को सड़क किनारे खड़ा कर पास की दुकान में लुकिंग ग्लास लगवाने चला गया।
आरोप है कि इसी दौरान पास के मोहल्ले के कुछ युवक अकेली युवती को देखकर उसे परेशान करने लगे। पहले अश्लील टिप्पणियां की गईं, फिर गलत तरीके से छूने की कोशिश और धमकियां दी गईं। युवती डर और शर्म के मारे घबरा गई और रोने लगी। दूर से यह सब देखकर सुनीत तुरंत वहां पहुंचा और बहन के सम्मान की रक्षा के लिए विरोध किया। लेकिन इससे गुस्साए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने स्कूटर का लुकिंग ग्लास निकालकर सुनीत के सिर पर मारा, जिससे उसका सिर फट गया।
सुनीत ने बताया कि हम साइंस सिटी के पास लगने वाले मेले में जा रहे थे। लुकिंग ग्लास न होने पर पुलिस पूछताछ करती है, इसलिए बहन को खड़ा कर मैं दुकान गया था। तभी देखा कि कुछ लड़के उसे परेशान कर रहे हैं। विरोध करते ही उन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया।
वहीं, पीड़िता ने रोते हुए कहा कि मैं इन लोगों को बिल्कुल नहीं जानती। मैंने उनसे कोई बात नहीं की थी। अकेला देखकर वे अचानक मेरे पास आए, गंदी बातें करने लगे और मुझे छूने की कोशिश की। मैंने कहा कि मैं अपने भाई को बुलाऊंगी, तो उन्होंने कहा – जिसे चाहो बुलाओ। मैं बहुत डर गई।
इस मामले में सुनीत ने डोमजुड़ थाने में मौखिक शिकायत दर्ज कराई है। खबर लिखे जाने तक लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलते ही मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



