एचआरटीसी के बेड़े में शामिल हुईं नई बीएस-6 वोल्वो बसें, यात्रियों को मिलेगी ज्यादा सुविधा

शिमला, 30 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए अपने बेड़े में नवीनतम बीएस-6 तकनीक से लैस वोल्वो बसें शामिल की हैं। ये नई वोल्वो बसें आधुनिक तकनीक से युक्त हैं और पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव देने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।

एचआरटीसी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की ये वोल्वो बसें धर्मशाला, शिमला और मनाली से दिल्ली, हरिद्वार, चंडीगढ़, अमृतसर, चंबा, कटरा, रामपुर और बीड़ जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए चलाई जा रही हैं। बीएस-6 वोल्वो बसों में उन्नत सुरक्षा प्रणाली, बेहतर सस्पेंशन और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सुरक्षित, सुगम और आरामदायक सफर मिल सके।

प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों के आराम को और बढ़ाने के लिए एचआरटीसी ने वोल्वो नाइट सेवाओं में साफ-सुथरे, सुरक्षित और आरामदायक कंबल उपलब्ध कराने की पहल भी शुरू की है। यह सुविधा फिलहाल धर्मशाला से चलने वाली रात्रि वोल्वो बस सेवाओं में शुरू की गई है। यात्रियों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर इसे चरणबद्ध तरीके से अन्य मार्गों पर भी लागू किया जाएगा। रात के समय यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी।

एचआरटीसी के एमडी निपुण जिंदल का कहना है कि निगम राज्य के भीतर और बाहर यात्रा करने वाले यात्रियों को आधुनिक, गुणवत्तापूर्ण और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। नई वोल्वो बसों की शुरुआत और यात्रियों की सुविधा से जुड़े ये कदम सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में भरोसा बढ़ाने और यात्री-केंद्रित सेवा प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में अहम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा