ग्यारह करोड़ मूल्य की हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 13 जनवरी (हि.स.) । गुवाहाटी पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ दो तस्करों को आज गिरफ्तार किया। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर असम पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमीनगांव इलाके से दो वाहनों को रोककर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। यह खेप पड़ोसी राज्य से होकर असम के रास्ते ले जाई जा रही थी।

पुलिस के अनुसार, एक थार वाहन (एएस-23एडी-6626) और एक मारुति जिम्नी वाहन (एएस-01जीएन-7404) को अमीनगांव में रोका गया। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों में बने गुप्त चैंबर से कुल 97 साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखी गई हेरोइन बरामद की गई। इनमें से 40 पैकेट थार से और 57 पैकेट जिम्नी से मिले।

बरामद हेरोइन का कुल वजन साबुन के कवर को छोड़कर एक किलो 358 ग्राम बताया गया है। इस मामले में दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अनवार हुसैन काजी (33), पुत्र जुनाब काजी, निवासी काजी पारा, पाल हाजी, थाना बरपेटा तथा अमीनुल सिकदर (33) के रूप में हुई है।

असम पुलिस के अनुसार, बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 11 करोड़ रुपये आंकी गई है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश