शोपियां में एक आवासीय घर से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद, आरोपी गिरफ्तार

शोपियां, 09 जनवरी (हि.स.)। शोपियां स्थित जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मादक पदार्थों के खतरे के खिलाफ अपनी निरंतर कार्रवाई के तहत बरबुघ स्थित इमामसाहिब के एक आवासीय घर से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि विशिष्ट सूचना के आधार पर इमामसाहिब पुलिस स्टेशन ने एनडीपीएस अधिनियम की एफआईआर संख्या 02/2026 के तहत मामला दर्ज किया और सक्षम प्राधिकारी से तलाशी वारंट प्राप्त किया। इमामसाहिब पुलिस स्टेशन की एक टीम ने बरबुघ के तहसीलदार के साथ बरबुघ निवासी मुश्ताक अहमद खंडे के आवास पर छापा मारा। तलाशी के दौरान आवास से 20.720 किलोग्राम गांजा और 130 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस समाज से मादक पदार्थों के खतरे को जड़ से खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है और जनता से सहयोग की अपील करती है। मादक पदार्थों के दुरुपयोग/तस्करी से संबंधित जानकारी हेल्पलाइन 9596768831 (पीसीआर शोपियां) पर साझा की जा सकती है। बयान में कहा गया है कि मुखबिरों की पहचान को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता