हुमायूं कबीर के बेटे पर निजी सुरक्षा गार्ड से मारपीट का आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में

मुर्शिदाबाद, 28 दिसंबर (हि. स.)।मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर में जनाता उन्नयन पार्टी के चेयरमैन और विधायक हुमायूं कबीर के निजी सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट के आरोप में उनके बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सुरक्षा गार्ड ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हुमायूं कबीर की निजी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल जुम्मा खान ने कुछ दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि इसी बात को लेकर हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आज़ाद उर्फ सहेल ने उनके साथ मारपीट की। रविवार सुबह जुम्मा खान ने शक्तिपुर थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच के लिए हुमायूं कबीर के शक्तिपुर स्थित आवास पर पहुंची और विधायक पुत्र गुलाम नबी आज़ाद को हिरासत में ले लिया।

हालांकि, जनता उन्नयन पार्टी के चेयरमैन हुमायूं कबीर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने उल्टा सुरक्षा गार्ड पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। हुमायूं कबीर का दावा है कि उनके बेटे ने किसी के साथ मारपीट नहीं की, बल्कि सुरक्षा गार्ड को केवल घर से बाहर निकाल दिया गया।

हुमायूं कबीर ने कहा कि सुरक्षा गार्ड बिना अनुमति मेरे ऑफिस रूम में घुसा और मुझसे बदसलूकी करने लगा। वह मुझे मारने की कोशिश कर रहा था। ऐसे में मेरे बेटे ने उसे बाहर निकाल दिया। इसमें मारपीट जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस चाहे तो निष्पक्ष जांच करे। मैं गुरुवार को लौटकर पूरे मामले पर जवाब मांगूंगा। बिना किसी नोटिस के पुलिस मेरे घर क्यों आई, इसका भी जवाब चाहिए।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित सुरक्षा गार्ड के खिलाफ पहले भी असहयोग की शिकायत की गई थी।

हुमायूं कबीर के अनुसार, उन्होंने बहरमपुर के आईसी से सुरक्षा गार्ड को बदलने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसे जरूरत पड़ने पर दिखाया जाएगा।

इस बीच, हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद के एसपी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय