फुरफुरा शरीफ से हुमायूं कबीर ने ब्रिगेड सभा और ‘बाबरी मस्जिद’ निर्माण की तारीख की घोषणा
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
हुगली, 09 जनवरी (हि. स.)। जनता उन्नयन पार्टी के गठन के बाद शुक्रवार को फुरफुरा शरीफ पहुंचे पार्टी के चेयरमैन और भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने बड़ा राजनीतिक ऐलान किया। फुरफुरा शरीफ में पीरजादाओं से मुलाकात के बाद उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में जनसभा और ‘बाबरी मस्जिद’ निर्माण की तारीख की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
शुक्रवार को फुरफुरा शरीफ में मीडिया से बातचीत करते हुए हुमायूं कबीर ने कहा, “मैं किसी से डरता नहीं हूं और न ही चाहता हूं कि कोई मुझसे डरे। जो भी राजनीतिक दल अत्याचारी और भ्रष्ट तृणमूल सरकार के पतन की बात करेगा, अगर वह मुझे बुलाएगा तो मैं उसके पास जाऊंगा। वे मेरे पास आएं, इसमें भी मुझे कोई आपत्ति नहीं है।”
जब उनसे भाजपा के साथ संभावित गठबंधन को लेकर सवाल किया गया, तो हुमायूं ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए ही हमने नई पार्टी बनाई है। इसलिए भाजपा के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है।
वाम-कांग्रेस गठबंधन के साथ संभावित तालमेल पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कहूंगा। ब्रिगेड मैदान में सब कुछ साफ हो जाएगा।
ब्रिगेड मैदान में प्रस्तावित जनसभा को लेकर हुमायूं कबीर ने बताया कि एक फरवरी, रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में रक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को उनसे मुलाकात के लिए बुलाया है और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए गए हैं। उन्हें उम्मीद है कि जनसभा की अनुमति बिना किसी बाधा के मिल जाएगी।
ब्रिगेड में संभावित भीड़ को लेकर हुमायूं ने दावा करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का है। हालांकि, कितने लोग आएंगे, यह गिन पाना मेरे लिए संभव नहीं होगा।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि ब्रिगेड की सभा में कोई बड़ा राजनीतिक आश्चर्यजनक कुछ देखने को मिल सकता है।
‘बाबरी मस्जिद’ के निर्माण को लेकर हुमायूं कबीर ने घोषणा की कि 10 फरवरी से मस्जिद निर्माण का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु की एक निजी कंपनी को इस परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है और दो वर्षों के भीतर मस्जिद का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



