हुमायूं कबीर ने किया 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा, आईएसएफ से होगा गठबंधन

कोलकाता, 27 दिसंबर (हि.स.)।

तृणमूल कांग्रेस से निकाले जाने के बाद अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने वाले हुमायूं कबीर ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 182 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। पहले उन्होंने 135 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने अपना दायरा और बढ़ा दिया है।

शनिवार को जनता उन्नयन (जेयूपी) पार्टी के संस्थापक हुमायूं कबीर ने बताया कि उनकी पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन करने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलिमीन के साथ भी हाथ मिलाने की इच्छा जताई है। हालांकि, इंडियन सेक्युलर फ्रंट की ओर से अभी तक इस गठबंधन को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

हुमायूं कबीर ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने से रोकना है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि जो लोग उन्हें गद्दार कह रहे हैं, वही मुसलमान समाज के साथ लगातार विश्वासघात कर रहे हैं। उन्होंने वक्फ कानून का जिक्र करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर भी मुसलमानों को धोखा दिया गया।

भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाला परिणाम देगी। उन्होंने दावा किया कि जो काम बंगाल के अनुभवी और बड़े नेता नहीं कर सके, वह काम वह और उनके सहयोगी मिलकर करेंगे।

उन्होंने कहा कि जैसे पहले बंगाल कांग्रेस बनी, फिर कम्युनिस्ट पार्टी बनी और बाद में माकपा का उदय हुआ, उसी तरह आने वाले दिनों में बंगाल की राजनीति में वह और इंडियन सेक्युलर फ्रंट एक साथ नई भूमिका निभाएंगे। अगर मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलिमीन भी इस गठबंधन में शामिल होती है तो उसका स्वागत किया जाएगा।

हालांकि, सीट बंटवारे को लेकर हुमायूं कबीर ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि जिन दलों के साथ गठबंधन की बात चल रही है, उनके लिए वह 31 दिसंबर तक इंतजार करेंगे। इसके बाद गठबंधन को लेकर अंतिम घोषणा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर