पूर्वी चंपारण, 31 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी चंपारण पुलिस ने पत्नी के हत्या मामले में पति को हिरासत में लिया हैं। इसकी जानकारी देते हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि 13 सितम्बर को धूपवा टोला में एक विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला। जिसको लेकर पुलिस को आवेदन मिला था।
आवेदन के आलोक में कांड संख्या 112/25 दर्ज कर लगातार आरोपियो को पकड़ने के लिए छापेमारी किया जा रहा था। हालांकि घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर के सभी सदस्य फरार थे। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि आरोपी मुन्ना मियां के पुत्र अफरोज आलम अपने घर आया हैं। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया गया हैं। मामले में अग्रतर कारवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



