दिल्ली कार विस्फोट मामले में डाॅ. शाहीन के लखनऊ के घर पर एनआईए का छापा, परिवार से की पूछताछ
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
लखनऊ, 1 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के लाल किले के पास बीते 10 नवंबर काे कार विस्फोट मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सोमवार को लखनऊ स्थित डाॅ. शाहीन के आवास पर छापा मारा। डाॅ. शाहीन फरीदाबाद से आतंकवादी गतिविधयों में शामिल होने के आरोप में एनआईए की हिरासत में हैं। उसे दिल्ली विस्फोट की भी आरोपित बताया जा रहा हैं। एनआईए ने लखनऊ के अलावा कश्मीर घाटी में कई जगह छापा मारा है।
यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीम सोमवार तड़के डाॅ. शाहीन के घर पर पहुंची थी। टीम के साथ यूपी एटीएस और स्थानीय पुलिस मौजूद थी। इस दौरान टीम ने शाहीन के पिता सईद अंसारी और बड़े भाई शोएब से गहन पूछताछ की। घर की छानबीन के दौरान एनआईए को महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरण मिलने की बात सामने आ रही है।
पहली बार एनआईए ने लखनऊ में डॉ. शाहीन के आवास पर छापेमारी की हैं, इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस, यूपी एटीएस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने शाहीन के परिवार से पूछताछ की थी। एनआईए की इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। शाहीन के घर के पास बनी गली पुलिस ने बेरिकेटिंग कर आवाजाही बंद करवा दी। इस कार्रवाई में आसपास के लोगों में काफी चर्चा का विषय बना रहा।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



