धमतरी जिला अस्पताल में निकाली गई एड्स जागरूकता रैली, हुए विविध कार्यक्रम

धमतरी, 1 दिसंबर (हि.स.)।जिला अस्पताल में एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डा यू एल कौशिक ने उपस्थित नर्सिंग छात्रों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को एड्स संक्रमितों से भेदभाव नहीं करने को लेकर शपथ दिलाई।

जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा का आयोजन एक से 15 दिसंबर तक किया जा रहा हैं। इस वर्ष 2025 में व्यवधानों पर विजय पाएं, एड्स के प्रतिक्रिया में सकारात्मक बदलाव लाएं के थीम पर यह दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में जिला अस्पताल में सोमवार को एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डा कौशिक ने एचआईवी एड्स से प्रभावित लोगों से भेदभाव दूर करने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलवा जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके बाद जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस रैली में जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर, फ्लोरेंस एवं रिलायंस नर्सिंग कालेज के लगभग 60 छात्र - छात्राएं शामिल हुए। यह रैली शहर के मुख्य मार्ग से जागरूकता संदेश देते हुए वापस जिला अस्पताल प्रांगण में संपन्न हुई। आईसीटीसी काउंसलर समीर मसीह ने बताया कि इस पखवाड़ा में लगातार स्कूलों एवं कालेजों में सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डा आदित्य सिन्हा, डीपीएम डा प्रिया कंवर, आरएमओ डा तेजस शाह, सहायक नेत्र अधिकारी गुरुशरण साहू, होमशंकर छाटा, आशीष वैष्णव, नीलमणि साहू एवं सहभागी समाज सेवी संस्था के सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा