निफ्ट प्रशिक्षण कार्यशाला में देशभर से जुटे कार्मिक

जोधपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान मुख्यालय दिल्ली की ओर से संस्थान के कार्मिकों के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आगाज सोमवार को जोधपुर परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में निफ्ट दिल्ली, कांगरा, श्रीनगर, पंचकुला, जोधपुर, गांधीनगर, दमन और मुंबई के कार्मिक शामिल हुए।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने कहा कि निफ्ट महानिदेशक आईएएस तनु कश्यप की ओर से कार्मिकों के लिए यह एक अनूठी पहल है, जिसमें वेतन निर्धारण के नियम, सेवा पुस्तिका का रखरखाव, टीए-डीए नियम, छुट्टी यात्रा रियायत नियम, अवकाश नियम और सूचना का अधिकार प्रबंधन को शामिल किया गया है। यह प्रशिक्षण शासकीय लेखा एवं वित्त संस्थान की ओर से आयोजित किया गया।

कार्यशाला में प्रशिक्षण सीबीएसई के सीनियर अकाउंट ऑफिसर अजीत कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के वित्त एवं लेखा विभाग, स्थापना शाखा व प्रशासन शाखा के यह प्रशिक्षण कार्मिकों के अधिकारों की रक्षा करता है, साथ ही उन्हें संस्थान के प्रति पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने की प्रेरणा भी देता है।

निफ्ट जोधपुर के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि इस दौरान निफ्ट मुख्यालय के डिप्टी डायरेक्टर वित्त एवं लेखा दिनेश खोसला, निफ्ट जोधपुर के लेखा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक डॉ. जन्मय सिंह हाडा, सीएसी डॉ. शिखा गुप्ता, दीपक जोशी सहित सभी कार्मिक मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश