रोहतक के आईजी ने मृतक रोहित धनखड़ के परिजनों को दिया कार्रवाई का भरोसा

जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार, कई टीम कर रही है जांच पड़ताल

रोहतक, 11 दिसंबर (हि.स.)। बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ हत्याकांड के मामले में आईजी सिमरदीप सिंह गुरुवार को गांव हमायुंपुर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। आईजी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस की अलग-अलग पांच टीम जांच में जुटी है और कई संदिग्ध युवकों से भी पूछताछ की जा चुकी है।

दो दिन पहले खाप प्रतिनिधियाें ने डीजीपी ओपी सिंह से इस मामले में मुलाकात की थी। राष्ट्रीय धनखड़ खाप, क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों और रोहित धनखड़ के परिवार के सदस्यों ने मामले में तेजी लाने, असली अपराधियों को शीघ्र पकड़े जाने और जांच को मजबूत करने की मांग रखी थी। परिवार और खाप प्रतिनिधियों की बात सुनने के बाद डीजीपी ने तत्काल रेंज के आईजी समरदीप सिंह को आदेश दिए कि वे स्वयं रोहित धनखड़ के घर जाकर उनकी मां और परिवार से मिलें, जांच की अभी तक की स्थिति बताएं।

डीजीपी के निर्देशों के चलते वीरवार सुबह 11 बजे आईजी समरदीप सिंह रोहित धनखड़ के आवास पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों व रोहित की मां से मुलाकात कर पूरे मामले के बारे में पता किया। आईजी ने परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस की टीमें लगातार अपराधियों के करीब पहुंच रही हैं और नामजद आरोपी सहित सभी संदिग्धों पर कड़ी निगरानी और दबिश जारी है। परिजनों ने बताया कि आईजी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुलिस तय समय सीमा के भीतर ही नहीं, बल्कि संभावना है कि उससे पहले भी अपराधियों को गिरफ्तार कर सकती है। आईजी समरदीप सिंह ने परिवार को बताया कि पुलिस इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और पूरा विभाग परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि न्याय प्रक्रिया में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और अपराधियों को कानून के कठघरे में लाने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है।

-------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल