ट्रिपल आईटी को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के सॉफ्टवेयर श्रेणी का प्रथम पुरस्कार हासिल

प्रयागराज, 14 जनवरी (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद की टीम एनिग्मा (Enigma) ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के सॉफ्टवेयर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता हाल ही में वेंकटेश्वरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुडुचेरी में आयोजित की गई थी।

यह जानकारी ट्रिपल आईटी के मीडिया प्रभारी डॉ पंकज मिश्र ने बुधवार को देते हुए बताया कि यह एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण 36 घंटे का हैकाथॉन था। जिसमें टीम ने समस्या विवरण संख्या 25208 “Rake Optimization Suite (ROS) : AI-Based Decision Support System for Smart Rake Planning” पर कार्य किया। यह समस्या स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत की गई थी। टीम को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ₹1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये) का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

Rake Optimization Suite (ROS) AI/ML आधारित निर्णय समर्थन प्रणाली है, जिसे SAIL के लिए रेक निर्माण और डिस्पैच योजना को स्वचालित एवं अनुकूलित करने हेतु डिज़ाइन किया गया है। यह प्रणाली ऑर्डर, इन्वेंट्री, वैगन उपलब्धता तथा लोडिंग क्षमता से संबंधित रीयल-टाइम डेटा का उपयोग करती है और OR-Tools एवं Pyomo जैसे ऑप्टिमाइज़ेशन इंजनों की सहायता से डायनेमिक रेक प्लान तैयार करती है। इसका प्रमुख उद्देश्य डिमरेज समय को कम करना तथा रेक उपयोगिता में सुधार करना है।

डॉ मिश्र ने बताया कि टीम के सदस्यों में हर्गुन प्रीत सिंह (टीम लीडर), आदर्श कुमार, अम्बिका गवेल, सौम्या तलाटी, कनिष्क साकरवार एवं केशव पोर्वाल शामिल रहे। टीम का मार्गदर्शन डॉ. त्रिलोकी पंत, एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. मुकुल शरद सुतावाने, निदेशक ने विजेता टीम को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र