गणतंत्र दिवस ‘एट होम’ समारोह के लिए आईआईटी खड़गपुर निदेशक को आमंत्रण
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
खड़गपुर, 16 जनवरी (हि. स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर की निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस ‘एट होम’ समारोह के लिए औपचारिक आमंत्रण प्राप्त हुआ है। यह समारोह 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया जाएगा।
आईआईटी खड़गपुर प्रशासन के अनुसार, माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से भेजा गया यह आमंत्रण उन्हें डाक द्वारा शुक्रवार दोपहर को प्राप्त हुआ। भारतीय डाक, मेदिनीपुर मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने संस्थान परिसर में उपस्थित होकर प्रो. सुमन चक्रवर्ती को यह आमंत्रण व्यक्तिगत रूप से सौंपा।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस ‘एट होम’ समारोह एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन है, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाता है।
इस अवसर पर प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने कहा कि यह आमंत्रण उनके लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने इसे आईआईटी खड़गपुर द्वारा शिक्षा, अनुसंधान और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में किए जा रहे सतत प्रयासों की मान्यता बताया।
आईआईटी खड़गपुर ने इस आमंत्रण को संस्थान के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए राष्ट्र के विकास में अपनी सक्रिय और प्रतिबद्ध भूमिका निभाते रहने का संकल्प दोहराया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



