केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले सुमन चक्रवर्ती, सौंपी आईआईटी खड़गपुर की प्रगति रिपोर्ट

नई दिल्ली/खड़गपुर, 07 जनवरी (हि. स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट की। इस मुलाकात के दौरान संस्थान की पिछले छह महीनों की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी खड़गपुर द्वारा छात्र कल्याण और समुदाय-केंद्रित प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से संस्थान के उन प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया, जिनका उद्देश्य युवाओं को 'रोजगार चाहने वाले' के बजाय 'रोजगार सृजक' (एंटरप्रेन्योर) बनाना है।

मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि आईआईटी खड़गपुर को देश के पूर्वी क्षेत्र में एक नेतृत्वकारी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि संस्थान को 'हब-एंड-स्पोक मॉडल' के माध्यम से सामूहिक उत्कृष्टता को सुदृढ़ करना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसी पहल पूर्वी भारत के विकास परिदृश्य को बदल सकती है और 'विकसित भारत' के राष्ट्रीय लक्ष्य की प्राप्ति में इस क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बना सकती है।

शिक्षा मंत्री ने संस्थान को उच्च प्रभाव वाली योजनाओं के निर्माण और उनके क्रियान्वयन के लिए हरसंभव मार्गदर्शन और सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रो. चक्रवर्ती ने केंद्रीय मंत्री के बहुआयामी विकास और वैश्विक उत्कृष्टता की दिशा में दिए गए दूरदर्शी विचारों के प्रति आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता