आईआईटी खड़गपुर को भारतीय अभियंता संस्था का इंजीनियरिंग शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान 2025
- Admin Admin
- Jan 06, 2026

खड़गपुर, 06 जनवरी (हि. स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (आईआईटी खड़गपुर) को अभियंता शिक्षा के क्षेत्र में समग्र उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारतीय अभियंता संस्था द्वारा प्रदत्त इंजीनियरिंग शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान–2025 से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान मंगलवार दुर्गापुर में आयोजित 40वें भारतीय अभियंत्रण अधिवेशन के अवसर पर प्रदान किया गया। संस्थान की ओर से यह सम्मान प्रोफेसर नीरज कुमार गोयल, सह–अधिष्ठाता (रणनीति एवं विश्लेषण) ने ग्रहण किया।
आईआईटी खड़गपुर को यह उपलब्धि अभियंता शिक्षा, उन्नत अनुसंधान, नवाचार, शैक्षणिक नेतृत्व तथा राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान के लिए प्राप्त हुई है। देश के पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के रूप में आईआईटी खड़गपुर ने उच्च तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में सदैव नए मानदंड स्थापित किए हैं।
संस्थान ने इस सम्मान के लिए भारतीय अभियंता संस्था के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के शिक्षकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों, पूर्व विद्यार्थियों तथा सहयोगी संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



