बलरामपुर : कुसमी में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई, 65 बोरी जब्त, दो आरोपित जेल दाखिल

बलरामपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले में अवैध धान के कारोबार पर प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन में खाद्य और राजस्व अमला लगातार निगरानी करते हुए कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में आज रविवार काे कुसमी अनुविभाग में बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां 65 बोरी अवैध धान जब्त करते हुए दो लोगों को जेल भेजा गया है।

यह कार्रवाई कुसमी के अनुविभागीय अधिकारी करुण डहरिया के नेतृत्व में की गई। अधिकारियों को आज रविवार को गोपनीय सूचना मिली थी कि चांदो क्षेत्र में अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर चांदो धान खरीद केंद्र के पास एक पिकअप वाहन को रोका गया, जिसमें 65 बोरी धान लदी हुई थी।

जांच में सामने आया कि पिकअप चालक रामकिशुन यादव, निवासी कुरडीह तहसील चांदो, यह धान बिक्री के उद्देश्य से लेकर पहुंचा था। वाहन और धान को मौके पर ही तहसीलदार चांदो टिकेंद्र राणा द्वारा जब्त कर लिया गया। पश्चात जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि यह धान रहमत अंसारी, निवासी कुरडीह, द्वारा रामकिशुन यादव को दिया गया था। रिकॉर्ड खंगालने पर पाया गया कि यह धान पूर्व में जब्त किया जा चुका था और विधिक अनुमति प्राप्त किए बिना दोबारा परिवहन किया जा रहा था।

जांच के दौरान दोनों व्यक्तियों द्वारा वाद-विवाद करने और संज्ञेय अपराध की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी कुसमी द्वारा दोनों आरोपिताें को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण और बिक्री के मामलों पर आगे भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय