आईएमसी महापौर के रूप में तादर ने ली शपथ

इटानगर, 12 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पार्षद लिखा

नारी तादर ने सोमवार को इटानगर नगर निगम (आईएमसी) के महापौर पद की शपथ ली और

पार्षद टोक तेबन कैमदिर ने उप महापौर पद की शपथ ली।

आईएमसी की नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए पहली बैठक और शपथ

ग्रहण समारोह आज इटानगर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर शहरी मामलों के मंत्री बालो राजा और इटानगर के विधायक तेची कासो भी

उपस्थित थे।

नारी और तेबन दोनों भाजपा के महापौर और उप महापौर पद के आधिकारिक उम्मीदवार थे, जिन्हें पार्टी की राज्य चुनाव समिति द्वारा अनुमोदित किए

जाने के बाद अंतिम रूप दिया गया।

मंत्री बलो राजा ने महापौर, उप महापौर और सभी निर्वाचित पार्षदों को शुभकामनाएं दीं और

सभी पार्षदों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की सलाह दी, क्योंकि नेता बनना और जनता का नेतृत्व करना आसान काम नहीं है।

उन्होंने सभी पार्षदों को सरकारी योजनाओं के पीछे भागने के बजाय राजस्व सृजन

पर ध्यान केंद्रित करने की भी सलाह दी, क्योंकि इससे

उनके वार्ड के विकास में सहायता मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी