रविवार की सुबह उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र के तटों से टकरा सकता है चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' : आईएमडी

नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। श्रीलंका के तट और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफ़ान ‘दित्वाह’ धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसके 30 नवंबर यानि रविवार की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र के तटों तक पहुंच सकता है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तूफ़ान पिछले छह घंटों में करीब 3 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से आगे बढ़ा है और फिलहाल त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

तूफ़ान भारत के तटीय इलाकों के भी काफ़ी करीब पहुंच चुका है, जो कराईकल से लगभग 300 किमी,

पुडुचेरी से 410 किमी और चेन्नई से 510 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व दिशा में स्थित है।

मौसम विभाग ने उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के लिए चक्रवात अलर्ट (ऑरेंज संदेश) जारी किया है।

पूर्वानुमान के अनुसार, तूफ़ान श्रीलंका से होकर निकलने के बाद बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ेगा और 30 नवंबर की सुबह तक नॉर्थ तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के पास पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने और अगले दो दिनों तक मौसम में तेज़ बदलाव के लिए तैयार रहने की अपील की है।

मौसम विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु और डेल्टा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। डेल्टा और आसपास के जिलों में शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि शनिवार को उत्तरी तमिलनाडु के जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी