रोटरी क्लब मंडी द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ

मंडी, 05 जनवरी (हि.स.)। रोटरी क्लब मंडी द्वारा कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए रोटरी व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ 5 जनवरी को किया गया। इस संस्थान का उद्घाटन मंडी मंडल के मंडलायुक्त डॉ. राज कृष्णा प्रुथी ने किया। यह व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान युवकों, युवतियों एवं महिलाओं के कौशल संवर्धन के लिए समर्पित है, जहां पाइन आर्ट, बीड्स आभूषण निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, कृत्रिम फूल निर्माण आदि जैसे पर्यावरण-अनुकूल एवं आजीविका आधारित प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे। उद्घाटन अवसर पर पाइन क्राफ्ट से जुड़ी 20 महिलाएं तथा रोटरी क्लब मंडी के 12 रोटेरियन उपस्थित रहे।

प्रशिक्षक संतोष सचदेवा के नेतृत्व में महिलाओं ने अपने द्वारा निर्मित पाइन क्राफ्ट उत्पादों की सुंदर प्रदर्शनी लगाई तथा मुख्य अतिथि को हस्तनिर्मित फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। महिलाओं ने इस रोटरी पहल के लिए उत्साहपूर्वक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थान उन्हें आजीविका अर्जन का सशक्त माध्यम प्रदान करेगा। मुख्य अतिथि डॉ. राज कृष्णा प्रुथी ने महिलाओं के कार्य की सराहना करते हुए इस नई पहल को सुदृढ़ बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

रोटरी क्लब मंडी के अध्यक्ष कौशलैश कपूर ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर रोटेरियन डॉ. तारा देवी सेन, धर्मेंद्र राणा, सुरेंद्र मोहन, एम.एल. गुप्ता, नलिन कपूर, कृष्णा गुप्ता, हेमराज शर्मा, गजेंद्र बहल, लता गुप्ता एवं अरुणा गुप्ता ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा