हिसार : जनता को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं देने में सरकार नाकाम : संपत
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
चिकित्सकों की बजाय सरकार पर लगना चाहिए एस्मा जैसा एक्ट
हिसार, 10 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के पूर्व मंत्री एवं इनेलो के राष्ट्रीय सरंक्षक
संपत सिंह ने कहा है कि डॉक्टरों पर ‘एस्मा’एक्ट लगाने की बजाए सरकार पर ‘एस्मा’ एक्ट लगना चाहिए। लोगों
को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं न देने के कारण सरकार स्वयं दोषी है। डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल
स्टाफ की भर्ती न करके लोगों की आवश्यक चिकित्सा सेवाओं में व्यवधान स्वयं सरकार डाल
रही है।
इसी तरह पुराने खंडहर हो चुके सरकारी हस्पतालों का पूर्णनिर्माण तथा विस्तार
नहीं किया जा रहा। टेस्ट के लिए आवश्यक अल्ट्रासाउड, सीटी स्कैन, एमआरआई जैसी मशीनें
75 प्रतिशत अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है और जहां उपलब्ध है वहां या तो बंद पड़ी है
या उनको चलाने के लिए विशेषज्ञ नहीं है।
संपत सिंह ने कहा कि जिला अस्पतालों में सभी टेस्टिंग मशीनें पब्लिक प्राइवेट
पार्टनरशीप के अंतर्गत निजी कंपनियों को दे रखी है। टेस्ट करवाने वाले रोग ग्रस्त लोगों
को विवश होकर निजी अस्पतालों में जाकर भारी मूल्य चुकाकर टेस्ट करवाना पड़ता है।
पहले
जो सेवाएं आयुष्मान के अंतर्गत निजी अस्पतालों में दे रखी थी, उन सेवाओं का भुगतान
मरीज की बजाए सरकार करती थी परंतु पिछले कुछ महीनों से सरकार ने ऐसी सारी सेवाएं वापिस
ले ली और आदेश दिया कि अब इन बीमारियों का इलाज व आपरेशन सरकारी अस्पताल में होगा।
उन्होंने कहा कि हिसार के नागरिक अस्पताल का आपॅरेशन थिएटर की सी-आरएम मशीन पिछले तीन
साल से खराब पड़ी है जिसकी वजह से आवश्यक आपरेशन बंद है। लोगों को सरकारी सेवाएं न मिलने
की वजह से निजी अस्पतालों में भारी भरकम राशि चुकानी पड़ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



