सड़क ढलाई में अनियमितता, विधायक ने किया निरीक्षण

भागलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्यालापुर–सरकंडा रोड पर चल रहे सड़क ढलाई कार्य में गंभीर अनियमितता सामने आई है। क्षेत्र के विधायक मुरारी पासवान ने शनिवार को सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। यह निर्माण कार्य मदर इंडिया कंपनी द्वारा कराया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान सड़क की गुणवत्ता, सामग्री और तकनीकी मानकों में भारी खामियां पाई गईं,जिस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मौके पर ही विधायक मुरारी पासवान ने कंपनी के प्रबंधक से फोन पर बात कर तीखी फटकार लगाई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से हो रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विधायक ने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य में जल्द सुधार नहीं हुआ तो संबंधित कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा भी की जाएगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता को गुणवत्तापूर्ण सड़क मिलना उनका अधिकार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले को वे विधानसभा में उठाएंगे और पूरे सड़क निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे। विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार और लापरवाही को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनके हस्तक्षेप से अब सड़क निर्माण कार्य में सुधार होगा और लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर