जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने गंगा रिवर फ्रंट एवं जलाशय का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
भागलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम में गंगा रिवर फ्रंट एवं कमरगंज में गंगा का पानी लिफ्टिंग कर बडूआ जलाशय योजना का शुक्रवार को बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने निरीक्षण किया।
इस दौरान विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को कार्य हो रही समस्या के बारे में अवगत कराया। जिसपर प्रधान सचिव ने सारी समस्या को दूर करते हुए श्रावणी मेला से पूर्व गंगा रिवर फ्रंट को कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिये।
इस दौरान प्रधान सचिव कहा कि गांगा रिवर फ्रंट श्रावणी मेला से पूर्व पूर्ण कर लिये जाएंगे। साथ ही कहा कि कमरगंज पंचायत में गंगा का पानी लिफ्टिंग करते हुए बडुआ नदी में स्टोरैज कर आसपास के हजारों किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध किया जाएगा।
स्थल निरीक्षण करते हुए युद्ध स्तर से कार्य करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दी गई। इस दौरान एसडीओ विकास कुमार, डीएसपी नवनीत कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, बीडिओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



