प्रस्तावित विवाह मंडप स्थल का बीडीओ ने किया निरीक्षण

भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत बैजानी पंचायत में सरकारी योजना के तहत प्रस्तावित विवाह मंडप के निर्माण को लेकर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह आकलन करना था कि पंचायत द्वारा चिन्हित की गई भूमि विवाह मंडप निर्माण के लिए तकनीकी और व्यावहारिक रूप से उपयुक्त है या नहीं। निरीक्षण के दौरान बीडीओ अमित कुमार ने पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर उस स्थल का गहन जायजा लिया, जहां विवाह मंडप बनाए जाने का प्रस्ताव है।

उन्होंने भूमि की उपलब्धता, समतलता, पहुंच मार्ग, जल निकासी की स्थिति और आसपास मौजूद बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। बीडीओ ने कहा कि निर्माण से पूर्व इन सभी पहलुओं का मूल्यांकन आवश्यक है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और सरकारी राशि का समुचित उपयोग हो सके।

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया नवल किशोर सिंह, सरपंच सूरज कुमार मंडल, पंचायत सचिव राजीव झा, उपसरपंच सुभाष चंद्र झा, बीस सूत्री सदस्य शुभम पांडे, न्याय मित्र प्रकाश चंद्र झा, निवर्तमान जिला पंचायती राज जिला संयोजक नरेंद्र कुमार झा, पंचायत समिति अनिल रविदास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

मुखिया ने बीडीओ को पंचायत की ओर से चिन्हित भूमि की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह स्थान पंचायत के अधिकांश लोगों के लिए सुलभ है। वहीं ग्रामीणों ने भी विवाह मंडप निर्माण को लेकर अपनी राय और सुझाव साझा किए।

बीडीओ अमित कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि स्थल की उपयुक्तता से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर