सिक्योरिटी गार्ड एंड सुपरीवाइजर के 150 पद अधिसूचित, साक्षात्कार 8 जनवरी को मंडी में
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
मंडी, 06 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्रीय रोज़गार अधिकारी मण्डी ने आज यहां बताया कि रोजगार के इच्छुक पुरूष आवेदकों के लिए एसआईएस लिमिटेड आरटीए हमीरपुर की ओर से सिक्योरिटी गार्ड एंड सुपरीवाइजर के 150 पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों पर नियुक्ति शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, चंडीगढ़, जीरकपुर एवं गुजरात में होनी है।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 08 जनवरी को होंगे, जिसमें दसवीं पास-फेल कोई भी आवेदक शामिल हो सकता है। साक्षात्कार के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष से 40 वर्ष, लंबाई 168 सेमी या इससे अधिक तथा भार 52 से 95 किलोग्राम होना आवश्यक है। अधिसूचना के अनुसार आठ घंटे की डयूटी के लिए वेतनमान 14,000 रूपए से 17,000 और 12 घंटे की डयूटी के लिए वेतनमान 19,000 रूपए से 24,000 तक दिया जाएगा। वेतन के अलावा पीएफ, ईएसआई, इश्योरेंस, पेंशन और मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने का भी उल्लेख किया है।
उन्होंने बताया कि चयनित आवेदकों को 26 दिनों का प्रशिक्षण जिला बिलासपुर के शाहतलाई में प्रदान किया जाएगा। होस्टल व मैस की सुविधा के साथ-साथ दो वर्दियां व प्रशिक्षण सुरक्षा किट भी प्रदान की जाएगी। इसके ऐवज में उक्त कंपनी ने मांगपत्र में यह स्पष्ट किया है कि 10,850 रूपए प्रशिक्षण शुल्क, जो कि रिफंडेबल है, कंपनी के नियमानुसार कंपनी को देना होगा। उसके पश्चात उन्हें होटल, मॉल, कंपनीज़ या औद्योगिक क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी। इसके लिए आवेदक का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।
उन्होंने इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया है कि वे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, आधार कार्ड य रोजगार पंजीकरण पत्र सहित 08 जनवरी, 2026 को रोजगार कार्यालय, मंडी में साक्षात्कार के लिए प्रातः 10.30 बजे उपस्थित हों। उन्होंने
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



