एसआईआर फॉर्म भर चुके ज्यादातर मतदाता के सामने मैपिंग की समस्या
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
वाराणसी, 08 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी में मतदाताओं के बीच विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फॉर्म भरने को लेकर जबरदस्त उत्साह है। एसआईआर फॉर्म भर चुके ज्यादातर मतदाताओं को मैपिंग की समस्या झेलनी पड़ रही है। फार्म के दूसरे अथवा तीसरे कॉलम के सबसे नीचे की पंक्ति में निर्वाचन संख्या, भाग संख्या और क्रम संख्या को न भर पाने वाले मतदाता मैपिंग की समस्या में फंस जा रहे हैं।
एसआईआर फॉर्म भरने वाली प्रियंका ने कहा कि वह अपने ससुराल में आकर मतदाता बनी है। एसआईआर फॉर्म भरते समय उन्होंने तीसरी कालम में ससुर की डिटेल लिख दी थी, जबकि माता या पिता का डिटेल भरने की जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्हें बीएलओ ने भी यह जानकारी नहीं दी थी। बाद में उन्हें मैपिंग की समस्या की जानकारी हुई। फार्म जमा करने के बाद वह पुनः अपने बीएलओ पुष्पा गुप्ता से मिली और अपने माता का डिटेल फार्म में संशोधन कर देने को आग्रह किया। इस दौरान सुपरवाइजर गुरु प्रसाद ने फॉर्म संशोधित होने और मैपिंग हो जाने की जानकारी दी।
इसी तरह खरीकुंआ क्षेत्र निवासी अजय ने बताया कि एसआईआर फॉर्म भर के जमा करने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि मैपिंग नहीं हो पा रही है। इसके बाद वह अपने बीएलओ से मिले। बीएलओ ने बताया कि फॉर्म में तीसरा कालम पूर्ण न होने के कारण यह समस्या सामने आई है। इसके लिए 2003 के मतदाता सूची से अपने रिश्तेदार की डिटेल देनी होगी। क्योंकि उन्होंने अपना मकान बदल लिया है। इस कारण से जहां वह पहले रहा करते थे एवं उनके पिता माता जहां मतदान किया करते थे, वहां से पुरानी मतदाता सूची की जानकारी हो पाएगी। तभी से वह अपने पुराने क्षेत्र के बीएलओ को तलाश रहे हैं।
बता दें कि मकान बदलने वाले लोगों या मायका से ससुराल जाने वाली महिलाओं के एसआईआर फॉर्म में मैपिंग की समस्या सबसे ज्यादा है। फॉर्म पूर्ण कर देने का समय निर्धारित होने के कारण यह समस्या मतदाताओं को भरपूर दौड़ भाग करा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



