भांगड़ में सड़क उद्घाटन को लेकर हिंसा, आईएसएफ-तृणमूल में झड़प

कोलकाता, 11 जनवरी (हि. स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा भड़क उठी। सड़क उद्घाटन को लेकर रविवार को इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ता और समर्थक घायल हो गए।घटना भांगड़ के शानपुकुर ग्राम पंचायत अंतर्गत चिनिपुकुर गांव की है। यहां एक सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि उद्घाटन कार्यक्रम को रुकवाने के इरादे से आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया, जिससे इलाके में भारी तनाव फैल गया।

वहीं, आईएसएफ के अनुसार, उनके कार्यकर्ता एक रक्तदान शिविर के आयोजन के सिलसिले में एकत्र हो रहे थे। उसी दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई।

संघर्ष में घायल हुए लोगों को जिरानगाछा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए उत्तर काशीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि भांगड़ क्षेत्र पहले से ही अशांत बना हुआ है और चुनाव नजदीक आते ही यहां हिंसा की घटनाएं बढ़ जाती हैं। मारपीट और राजनीतिक टकराव आम हो गया है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में भी कई बार भांगड़ में तनाव की स्थिति बनी है। कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक आराबुल इस्लाम के बेटे की गाड़ी रोके जाने को लेकर भी इलाके में भारी बवाल हुआ था।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता