आईएसपी में ठीका श्रमिक का खंडित शव बरामद, लोको ट्रेन से कटने की आशंका

आसनसोल, 15 जनवरी (हि.स.)।

बर्नपुर सेल इस्को स्टील प्लांट में गुरुवार की शाम कोक ओवन सीडीसीपी चैंबर रेल लाइन में एक ठेका ठीका कर्मी का अलग शव बरामद होने से सनसनी फैल गई । मृतक का सिर और धड़ अलग-अलग पड़ा मिला। मृत ठेका कर्मी की पहचान 52 वर्षीय बलराम बाउरी के रूप में हुई है। वह बीएमके एंटरप्राइजेज का कर्मी था। गुरुवार को वह बी शिफ्ट में ड्यूटी पर आए थे।

घटना की सूचना मिलते ही हीरापुर थाना पुलिस के साथ विभिन्न यूनियन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। दूसरी तरफ मौके पर मौजूद आईएसपी के अधिकारियों ने यूनियन के पदाधिकारियों ने मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग की। काफी देर चर्चा होने के पश्चात आईएसपी प्रबंधन की ओर से इस घटना की जांच करने के साथ मृतक के आश्रित को नियमानुसार नौकरी देने पर सहमति जताते हुई लिखित पत्र दिया गया।

सूत्रों के अनुसार श्यामबांध निवासी ठेका कर्मी बलराम बाउरी गुरुवार को बी शिफ्ट में ड्यूटी करने के लिए आईएसपी के कोक ओवन विभाग गए थे। वहीं गुरुवार की शाम उसके सहकर्मियों ने सीडीसीपी चैंबर रेल लाइन में सर धड़ से अलग शव देख इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी। आशंका व्यक्त की जा रही की रेल लाइन में लोको मूवमेंट के दौरान किसी कारणवश बलराम बाउरी वहां गिरकर उसकी चपेट में आ गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा