आईएसपी के आरएमएचपी में पैडल फीडर्स का रिमोट ऑपरेशन लागू
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
आसनसोल, 17 जनवरी (हि. स.)। स्वचालन और कार्यस्थल सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, सेल- इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी), के रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट (आर एम एच पी) में पैडल फीडर्स का रिमोट ऑपरेशन शनिवार को सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अब इन पैडल फीडर्स का संचालन ओएचपी कंट्रोल रूम से किया जा रहा है, जिससे परिचालन दक्षता, कर्मियों की सुरक्षा और लागत अनुकूलन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पहले इन फीडर्स का संचालन फीडर पर लगे छोटे केबिनों में तैनात कर्मियों द्वारा मानव द्वारा किया जाता था, जो जोखिमपूर्ण था। संशोधित प्रणाली के अंतर्गत अब पैडल फीडर्स का रिमोट संचालन संभव हो गया है, जिससे खतरनाक भूमिगत परिस्थितियों में मानव उपस्थिति की आवश्यकता समाप्त हो गई है।
नई प्रणाली की प्रमुख विशेषताओं में ओएचपी कंट्रोल रूम से रिमोट संचालन, सभी महत्वपूर्ण परिचालन मानकों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग, स्मूथ रिमोट स्पीड कंट्रोल, स्वचालित फीड रेट नियंत्रण की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा कवरेज स्पष्ट दृश्यता शामिल है। इस पहल से ग्राउंड-लेवल ऑपरेटरों की आवश्यकता समाप्त हुई है, जिससे लगभग 52 लाख की वार्षिक परिचालन लागत की बचत होगी। साथ ही, प्रक्रिया नियंत्रण में सुधार के कारण सामग्री हैंडलिंग अधिक प्रभावी हुई है। गैर-मौद्रिक लाभों में कर्मियों की सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि, दुर्घटनाओं के जोखिम में कमी, बेहतर कार्य वातावरण, निरीक्षण एवं निगरानी में सुगमता, उत्पादकता में वृद्धि तथा कर्मचारियों की संतुष्टि शामिल है।
यह परियोजना आरएमएचपी की डिजिटलीकरण, स्वचालन और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रथम चरण की सफलता के साथ, शेष पैडल फीडर्स में भी रिमोट ऑपरेशन विस्तार का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जिससे स्मार्ट और सुरक्षित संचालन की दिशा में आरएमएचपी और अधिक सशक्त होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



