सेल आईएसपी अधिकारी ने नेशनल पावरलिफ्टिंग में सोना जीतकर बढ़ाई जिले की शान
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
आसनसोल, 16 जनवरी (हि.स.)। बर्नपुर के सेल इस्को स्टील प्लांट के अधिकारी सह अंतरराष्ट्रीय एथलीट कुंतल दास ने इस नए साल में नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा की चमक बढ़ाने के साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही उनका चयन नेशनल टीम में भी हो गया। बीते सात जनवरी से 11 जनवरी तक फरीदाबाद में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग (बेंच प्रेस) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इस प्रतियोगिता के एम-1 (120+) किलोग्राम वर्ग के क्लासिक डिविजन में गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ उन्होंने इसी प्रतियोगिता के एम-1 (120+) किलोग्राम वर्ग इक्विपड डिविजन में सिल्वर मेडल जीतकर फिर से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में विभिन्न राज्यों से एक हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे। वहीं प्रतियोगिता से वापस लौटते ही आईएसपी के निदेशक प्रभारी सुरजीत मिश्रा ने कुंतल दास को बधाई देने के साथ देश में आयोजित होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया। कुंतल दास आईएसपी में एजीएम (कोक ओवन) के पद पर कार्यरत हैं।
कुंतल दास ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता मिलने से वे काफी उत्साहित हैं। इसके बाद वे जुलाई में साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाले एशिया पैसिफिक प्रतियोगिता के साथ सितंबर में कनाडा में आयोजित होने वाले कॉमन वेल्थ प्रतियोगिता की तैयारी के लिए जुट गए हैं।
उन्होंने बताया कि किसी भी खिलाड़ी के लिए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ उसमें शामिल होने के लिए खर्च उसकी आर्थिक स्थिति पर निर्भर करती है। देश के साथ विदेशों में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने के साथ उसका पूरा खर्च वे वहन करते हैं लेकिन कंपनी से अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है। वहीं, कंपनी से आर्थिक सहायता मिलने से वे और बेहतर तरीके से तैयारी कर पाएंगे। इसके पूर्व बीते साल जुलाई माह में जापान के हिमेजी में आयोजित एशिया पेसिफिक अफ्रीका पावर लिफ्टिंग (बेंचप्रेस) प्रतियोगिता में कुंतल दास ने एम-1 120 किलोग्राम से अधिक वर्ग के पावर लिफ्टिंग (बेंचप्रेस) प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



