आसनसोल, 11 जनवरी (हि. स.)। बर्नपुर के भारती भवन में रविवार को आईएसपी परमानेंट वर्कर्स यूनियन तथा कानट्रैक्चुअल वर्कर्स यूनियन की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। यहां राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्हें मंच पर संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने श्रमिकों को संबोधित किया।
मलय घटक ने कहा कि आईएसपी प्रबंधन जब चाहे श्रमिकों को काम से निकाल दे, यह नहीं हो सकता। मलय घटक ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर आईएसपी मैनेजमेंट अपने मन मुताबिक श्रमिकों को काम से निकालता है, तो उनके संगठन की ओर से इसका तीव्र विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब एक श्रमिक को काम मिलता है, तो उसके कई सपने होते हैं। अचानक उसे काम से निकाल देने से उसके सपने टूट जाते हैं।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आईएसपी प्रबंधन के मनमाने रवैया के खिलाफ एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा। यूनियन को मजबूत करना होगा और सुव्यवस्थित तरीके से कानून का पालन करते हुए आईएसपी मैनेजमेंट की मनमानी का विरोध करना होगा।
उन्होंने कहा कि सेल आईएसपी के ठेकेदार वर्कर को भी दुर्गापुर के ठेकेदार कर्मी के समान वेतन दिलाने की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा तथा डीआइसी के समक्ष ज्ञापन सोपा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



