आई टी आई मेघा में समस्याओं का अंबार, प्रशिक्षणार्थी समस्या लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
- Admin Admin
- Jan 15, 2026

धमतरी, 15 जनवरी (हि.स.)।आई टी आई मेघा के प्रशिक्षणार्थी गुरुवार को संस्था में संसाधनों के अभाव में हो रही समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बैठने के लिए कुर्सी - टेबल की व्यवस्था और प्रेक्टिकल के लिए टूल्स उपलब्ध कराने की मांग की।
आई टी आई मेघा के सोलर टेक्नीशियन ट्रेड के प्रशिक्षणार्थी मयंक और समीर ने बताया कि इनके ट्रेड में 40 प्रशिक्षणार्थी अध्ययनरत है। यहां कक्षा में बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने से प्रशिक्षणार्थी जमीन में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
संस्था में सोलर टेक्नीशियन ट्रेड से संबंधित टूल्स उपलब्ध नहीं होने से प्रेक्टिकल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर पूर्व में भी शिकायत कर चुके है। लेकिन आज तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। इस दौरान सोलर टेक्नीशियन ट्रेड के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



