अजमेर, 26 दिसम्बर(हि.स.)। अजमेर के जीआरपी थाना पुलिस ने ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना 814वें उर्स के दौरान रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों सुरक्षा इंतजाम की दृष्टि से रखी जा रही निगरानी के चलते बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस को सतर्कता का फायदा यह हुआ कि 5 अवैध पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस सहित अरोपी अजमेर रेलवे यार्ड में दबोच लिए गए। इनमें एक वयस्क और दूसरा बाल अपचारी रहा। वयस्क यूवक बाड़मेर का रहने वाला नवाब अली है जो कि मध्यप्रदेश के हथियारों की आई सप्लाई को आगे जोधपुर भेजने की फिराक में था।
थानाधिकारी फूलचंद के अनुसार थाने की टीम को सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से कोई ट्रेन अजमेर तक आएगी जिसमें दो व्यक्ति उतरेंगे जो जोधपुर जाने की फिराक में होंगे। उनके पास कारतूस और पिस्टल हो सकते हैं। पुलिस के सिपाही दिलीप सिंह, संजय सिंह एएसआई और देवेंद्र सिपाही ने सूचना पर सतर्कता रखी और संदिग्ध पाए जाने पर दो जनों को पकड़ लिया। अनुसंधान में उनके कब्जे से हथियार बरामद हुए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ही है। मध्यप्रदेश से कहा से हथियार लाए जा रहे थे हथियारों का जोधपुर में कहां खपाया जाना था जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



