चार बीघा भूमि पर बसाई अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-17 में निजी खातेदारी की करीब चार बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को पूर्णतः ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-17 में स्थित ग्राम बिशनगढ़ में करीब 04 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, निर्माणाधीन ढ़ांचे, पिल्लर व अन्य अवैध निर्माण काे ध्वस्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश